Friday, March 13, 2020

ये घटना क्रम क्या बता रहा है?- स्वतन्त्र भारत काल

ये घटना क्रम क्या बता रहा है?- स्वतन्त्र भारत काल

शुक्रवार, 15 अगस्त, 1947
- भारत को प्रथम स्वतन्त्रता - शारीरिक स्वतन्त्रता प्राप्त।
- भारत का मध्यम स्वतन्त्रता - आर्थिक व मानसिक स्वतन्त्रता काल प्रारम्भ।
- स्वामी विवेकानन्द के चिरशान्ति में लीन होने के 45 वर्ष 1 माह 11 दिन बाद का समय।
- स्वामी विवेकानन्द द्वारा स्थापित ”रामकृष्ण मिशन व मठ“ का 50वाँ वर्ष।
- आठो ग्रह सहित सूर्य व चाँद अर्थात पूरा सौर मण्डल भारत के आकाश में अनुपस्थित।

सोमवार, 16 अक्टुबर, 1967 (आश्विन, शुक्त पक्ष-त्रयोदशी, रेवती नक्षत्र)
- भारत का मध्यम स्वतन्त्रता - आर्थिक व मानसिक स्वतन्त्रता का समय। भारत में एकदलीय सरकार।
- स्वामी विवेकानन्द के चिरशान्ति में लीन होने के 65 वर्ष 3 माह 11 दिन बाद का समय।
- लियोनिड (लियो-सिंह राशि) उल्काओं का अमेरिका में प्रथम बौछार के 10 माह 29 दिन बाद का समय।
- अंक 7 (दिनांक 16 का 1 व 6 जोड़ने पर) -एक ऐसा जन्मांक जो शुभ माना जाता है।
- दिनांक 16 - एक ऐसा दिनांक जो माह के बीच में रहकर संतुलन स्थापित करता है।
- बिहार के बेगूसराय जिले के रिफाइनरी टाउनशिप में स्थित इण्डियन आॅयल कार्पोरेशन के अस्पताल में लव कुश सिंह का जन्म समय 02.15 ए.एम. बजे। इनकी माता का नाम श्रीमती चमेली देवी तथा पिता का नाम श्री धीरज नारायण सिंह जो इण्डियन आॅयल कार्पारेशन लि0 (आई.ओ.सी. लि.) के बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत थे और उत्पादन अभियंता के पद से सन् 1995 में स्वैच्छिक सेवानिवृत हो चुके हंै। दादा का नाम स्व. राजाराम व दादी का नाम श्रीमती दौलती देवी था। जन्म के समय दादा स्वर्गवासी हो चुके थे। 
- श्रीराम की जन्म तिथि नवमी (9) है, श्रीकृष्ण की जन्म तिथि अष्टमी (8) है। 9 के अंक का किसी अंक से गुणा करें, सारांश (अंको का योग) 9 ही रहता है। 8 का गुणा घटता-बढ़ता रहता है। अंक 8 लौकिक-संसारी है, 9 जटिल है जस का तस रहता है। डाॅ0 लोहिया का कहना था - ”राम मनुष्य हैं, मर्यादा और आदर्श पर चलते हुए देव बनते हैं, लेकिन कृष्ण देवता हैं। वे लोक संग्रह के लिए मनुष्य बनते हैं, देवत्व से नीचे उतरते हैं। राम और कृष्ण, भारतीय प्रज्ञा के सम्राट हैं।“ इसी क्रम में लव कुश सिंह का जन्म तिथि त्रयोदशी (13) है। प्रत्येक मास में कृष्ण पक्ष की तेरहवीं तिथि की रात्रि मास शिवरात्रि तथा फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की तेरहवीं तिथि की रात्रि महाशिवरात्रि कहलाती है। हिन्दू धर्म में मनुष्य के जन्म के बारहवीं तिथि के संस्कार को बरही तथा शरीर से मुक्त होने के तेरहवीं तिथि के अन्तिम संस्कार को तेरहवीं कहते हैं अर्थात तेरह का अंक शिवशंकर का प्रतीक और दिन सोमवार जो शिव-शंकर का दिन माना जाता है।
- माह अक्टुबर - एक ऐसा माह जिसमें सार्वाधिक महापुरूषों और सार्वजनिक जीवन में सफल व्यक्तियों ने जन्म ग्रहण किया। जैसे- डाॅ0 एनी वुड बेसेन्ट, अग्रणी थियोसोफिस्ट, (1 अक्टुबर), राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी (2 अक्टुबर), ”जय जवान - जय किसान“ का नारा देने वाले व काशी क्षेत्र के निवासी भूतपूर्व द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (2 अक्टुबर), फिल्म अभिनेता राजकुमार (8 अक्टुबर), फिल्म अभिनेत्री रेखा (10 अक्टुबर), ”सम्पूर्ण क्रान्ति“ के उद्घोषक लोक नायक जय प्रकाश नारायण (11 अक्टुबर), नानाजी देशमुख व महानायक फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन (11 अक्टुबर), ”मिसाइल मैन“ के नाम से विख्यात पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम (15 अक्टुबर), ”ड्रीम गर्ल“ के नाम से विख्यात अभिनेत्री हेमामालिनी (16 अक्टुबर), अभिनेता शमशेर राजकपूर उर्फ शम्मी कपूर (21 अक्टुबर), भारत के पूर्व राष्ट्रपति के.आर.नारायणन(27 अक्टुबर), माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक विलियम हेनरी गेट्स-।।। (28 अक्टुबर), भारत के शारीरिक एकीकरण करने वाले लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल (31 अक्टुबर) इत्यादि।
- माह अक्टुबर, भारत देश  व विश्व स्तर पर एक ऐसा माह जिसमें सार्वाधिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े राष्ट्रीय व विश्व दिवसों का आयोजन व निर्धारण हुआ है।

***********************************************************************************************************
What is this incident sequence telling? - Independent India period

Friday, August 15, 1947

- India got the first freedom - physical freedom.
- Moderate independence of India - Economic and mental freedom period begins.
- 45 years, 1 month, 11 days after Swami Vivekananda was absorbed in peace.
- 50th year of "Ramakrishna Mission and Math" established by Swami Vivekananda.
- Sun and moon, including the eight planets, that is, the entire solar system is absent in the sky of India.

Monday, October 16, 1967 (Ashwin, Shukta Paksha-Trayodashi, Revathi Nakshatra)

- India's medium independence - a time of economic and mental freedom. One party government in India.
- 65 years, 3 months and 11 days after Swami Vivekananda was absorbed in peace.
- Leonid (Leo-Leo zodiac) Meteorites 10 months and 29 days after the first shower in America.
- Number 7 (adding 1 and 6 of date 16) - A birth date that is considered auspicious.
- Date 16 - A date that balances the middle of the month.
- Birth of Lav Kush Singh 02.15 AM in the hospital of Indian Oil Corporation located in Refinery Township of Begusarai District, Bihar. time. His mother's name is Mrs. Chameli Devi and father's name is Mr. Dhiraj Narayan Singh who was working in the Indian Oil Corporation Limited (IOC Ltd.) at Barauni Refinery and retired voluntarily from the post of Production Engineer in 1995. . Grandfather's name The name of Rajaram and grandmother was Mrs. Daulati Devi. Dada had passed away at birth.
- Sri Ram's date of birth is Navami (9), Shri Krishna's date of birth is Ashtami (8). Multiply the digit of 9 by any digit, the summary (sum of digits) remains 9. The multiplication of 8 keeps on increasing. Number 8 is cosmic-worldly, 9 is complex as it is. Dr. Lohia used to say - "Ram is a human being, walking on dignity and ideal, becomes a god, but Krishna is a god. They become human beings for a folk collection, descending from divinity. Ram and Krishna are the emperors of the Indian wisdom. "In this sequence, the birth date of Luv Kush Singh is Trayodashi (13). The night of the thirteenth date of Krishna Paksha in each month is called Shivaratri and the night of the thirteenth of Krishna Paksha of Phalgun month is called Mahashivratri. In Hinduism, the rite of the twelfth date of the birth of a man is called the thirteenth, the last rite of the thirteenth to be free from the body and the body, that is, the thirteenth digit symbolizing Shiva Shankar and the day Monday which is considered the day of Shiva-Shankar.
- Month of October - A month in which all the great legends and successful people in public life took birth. Such as Dr. Annie Wood Besant, Leading Theosophist (1 October), Father of the Nation Mahatma Gandhi (2 October), Jai Jawan - Jai Kisan, and former Second Prime Minister Lal Bahadur Shastri (2 October), resident of Kashi region, Film actor Rajkumar (8 October), film actress Rekha (10 October), "Sampoorna Kranti" announcer folk hero Jai Prakash Narayan (11 October), Nanaji Deshmukh and Mahanayak F LM actor Amitabh Bachchan (11 October), former President APJ Abdul Kalam (15 October), known as "Missile Man", famous actress Hemamalini (16 October) as "Dream Girl", actor Shamsher Raj Kapoor Alias ​​Shammi Kapoor (21 October), former President of India KR Narayanan (27 October), Microsoft founder William Henry Gates-III. (28 October), Iron Man of India's physical integration, Sardar Ballabhbhai Patel (31 October), etc.

The month of October, India is a month in the country and globally, in which national and world days related to various walks of civil life have been organized and determined.



No comments:

Post a Comment