पुनर्निर्माण-3-एफ (3-F :
Fuel-Fire-Fuel)
विपणन प्रणाली से युक्त
राष्ट्र निर्माण के लिए पुनर्निर्माण-सत्य शिक्षा का राष्ट्रीय तीव्र मार्ग भारतीय आध्यात्म एवं दर्शन आधारित स्वदेशी विपणन प्रणाली 3-एफ (3-F :
Fuel-Fire-Fuel) से युक्त है अर्थात् इसमें शामिल होने वाले व्यक्ति/संस्था को शिक्षा के साथ-साथ, छात्रवृत्ति और रायल्टी या सहायता निश्चित रूप से प्राप्त होती है।
13.हमारा उद्देश्य क्या है?
1. हमारा उद्देश्य इस पाठ्यक्रम के पुस्तकों को आप तक पहुँचाना है जिससे आप ज्ञान-ध्यान-योग-चेतना के सैद्धान्तिक ज्ञान से युक्त हो जायें, जो आपके लिए अति आवश्यक है परन्तु आपको उसका ज्ञान नहीं है।
2. इन पाठ्यक्रम के पुस्तकों को पहुँचाने के क्रम में पैदा हुये व्यापार में आपको उसके लाभ का हिस्सेदार बनाना हमारा उद्देश्य है।
3. इसके ज्ञान के उपरान्त जो इच्छुक होगें वे ”सत्यकाशी यूनिवर्सल इन्टीग्रेशन साइंस यूनिवर्सिटी“ की परीक्षा पास कर उसके द्वारा खोले जाने वाले केन्द्र में नौकरी पाने के लिए अधिकृत होंगे।
14.मल्टी लेवेल मार्केटिंग (MLM) का आधार
किसी भी मल्टी लेवेल मार्केटिंग कम्पनी में एक प्रोडक्ट (उत्पाद) होता है जिसे आधार बनाकर मुद्रा का आदान-प्रदान किया जाता है यह प्रोडक्ट, पैण्ट-शर्ट-बैग, मेडिसिन, वर्चुअल करेंसी जैसे-सर्वे में वर्चुअल डाॅलर, सोशल हेल्प प्रोग्राम में मावरो, करेंसी प्वाईण्ट, एड पोस्टिंग, ई-मेल, एस.एम.एस भेजना, एजुकेशनल सी.डी इत्यादि के रूप मंे होता है। जो आपके सामने आ चुका है।
15.पुनर्निर्माण-मल्टी लेवेल मार्केटिंग (MLM) नहीं हैं।
1. क्योंकि हम बाइनरी या इस प्रकार का कोई चेन नहीं चलाते।
2. क्योंकि हम केवल इसके व्यापार करने वाले को प्रवेश (सेल्स) पर कमीशन देते हैं जैसा कि शिक्षण संस्थानों में होता है।
3. क्योंकि हम केवल अपने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति (स्कालरशिप) देते हैं जैसा कि शिक्षण संस्थानों में होता है।
16.आपकी समस्या और हमारा उपाय
हम ये अच्छी प्रकार जानते हैं कि आपको ज्ञान की नहीं धन की जरूरत है। इसलिए ज्ञान के इस पाठ्यक्रम को हम सभी भूलकर इसके व्यापार के बारे में समझने की कोशिश करते हैं। ज्ञान का पुस्तक तो इस व्यापार के साथ आप तक पहुँच ही जायेगा। सिर्फ ये सोचकर कि यह राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षा पाठ्यक्रम का व्यापार है कौन करेगा और कौन पढ़ेगा, आपकी बहुत बड़ी भूल होगी।
क्या आप पैण्ट-शर्ट वाला कम्पनी किये थे तो उसके पहले आपके पास कपड़े नहीं थे? क्या आप दवा वाला कम्पनी जब किये थे तो क्या आप बीमार थे? इत्यादि...........।
नहीं, केवल उस व्यापार को आपने इसलिए किया था क्योंकि उसमें धन कमाने के अवसर थे।
आइये अब राष्ट्र निर्माण को ही व्यापार बना लें। और ”पढ़ों और पढ़ाओं” वाले व्यापार को अपनायें।
17.पुनर्निर्माण-छात्रवृत्ति, सहायता व रायल्टी वितरण तिथि
प्रत्येक माह के 01 तारीख को आपकी छात्रवृत्ति की राशि आपके लाॅगइन एरिया में दिखने लगता है जो उस माह को छोड़कर अगले माह छात्रवृत्ति, पाठ्य सामग्री व सहायता वितरण तिथि के कार्यक्रमानुसार आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है। पाठ्य सामग्री व सहायता भी कार्यक्रमानुसार आपको भेज दी जाती है। सभी सहायता पाठ्यक्रम शुल्क जमा करने के तीसरे माह से प्रारम्भ होता है।
18.पुनर्निर्माण-प्रणाली की विशेषताएँ
1. बिना पंजीकरण/लाॅगइन के पिन कोड स्तर पर कुल पंजीकृत विद्यार्थी और लाभांस प्राप्त कर रहे विद्यार्थी की सूची देख सकते हैं।
2. बिना पंजीकरण/लाॅगइन के पिन कोड एरिया प्रवेश केन्द्र (प्रेरक) का अनुमानित लाभ देख सकते हैं।
3. बिना पंजीकरण/लाॅगइन के प्रेरक के लाभ के अनुमान से उस पिन कोड क्षेत्र में प्रेरक नियुक्त है या नहीं यह देख सकते हैं।
4. बिना पंजीकरण/लाॅगइन के आपके व्यवसाय से सम्बन्धित ज्ञान के विकास के लिए जानकारी का विस्तृत पृष्ठ और हमारे द्वारा योजनाबद्ध परियोजनाओं की जानकारी।
5.प्रत्येक पंजीकृत व्यक्ति को सुनिश्चित लाभांस वितरण और सिस्टम से जुड़ने के बाद हटने का कोई रास्ता नहीं।
No comments:
Post a Comment