ये पाठ्यक्रम क्या है?
व्यक्ति के पूर्णता के लिए निम्न तीन प्रकार के पाठ्यक्रम उपलब्ध है-
अ-सामान्यीकरण (Generalization) शिक्षा-ज्ञान के लिए
ब-विशेषीकरण (Specialization) शिक्षा-कौशल के लिए
स-सत्य नेटवर्क (REAL NETWORK) शिक्षा-समाज में प्रकाशित होने के लिए
अ-सामान्यीकरण (Generalization) शिक्षा
इसके अन्तर्गत REAL EDUCATION, REAL
PROFESSION, REAL BOOK, REAL STATUS, REAL ESTATE AGENT, REAL KISAN की शिक्षा पाठ्यक्रम हैं। जो पत्राचार द्वारा संचालित है। यह व्यक्ति के स्वयं अपने बुद्धि के विकास से सम्बन्धित पाठ्यक्रम है।
हम सभी व्यक्ति आधारित राजतन्त्र में राजा से उठकर व्यक्ति आधारित लोकतन्त्र में आये, फिर संविधान आधारित लोकतन्त्र में आ गये। अब पूर्ण लोकतन्त्र के लिए मानक आधारित लोकतन्त्र में हम सभी को पहुँचने की अटलनीय यात्रा का चक्र है। अर्थात् और व्यक्ति आधारित समाज व शासन से उठकर मानक आधारित समाज व शासन के निर्माण की यात्रा है। वर्तमान तक के धार्मिक-सामाजिक-राजनैतिक नेतागण जिस पूर्ण लोकतन्त्र और परफेक्ट देश या विश्व का सपना देखते हैं, पुनर्निर्माण-सत्य शिक्षा का राष्ट्रीय तीव्र मार्ग, उसी को पूर्ण करने का मार्ग है। और यह विश्व व उसके नागरिकों की विवशतापूर्ण आवश्यकता भी है। ”सत्य मानक शिक्षा व पूर्ण ज्ञान“ सेे मानवों को शिक्षित करने की एक प्रणाली व पाठ्यक्रम है पाठ्यक्रम को 20 वर्षो के मेहनत से तैयार किया गया है। इस पाठ्यक्रम को अन्य रूप में
1. व्यवस्था परिवर्तन व सत्यीकरण का प्रथम पाठ्यक्रम
2. ”पूर्ण ज्ञान का पूरक पाठ्यक्रम“ और ”आम आदमी का समाजवादी पाठ्यक्रम“
3. काल, मनवन्तर और युग परिवर्तन का कल्कि अवतार द्वारा व्यक्त पाठ्यक्रम
4. सम्पूर्ण क्रान्ति की कार्य योजना का पाठ्यक्रम
5. विश्व शान्ति, एकता व विश्व सरकार का मार्गदर्शक मानक पाठ्यक्रम भी कहा जाता है।
यह कार्य भारतीय संविधान की धारा-51 (ए): नागरिक का मूल कत्र्तव्य के अनुसार राश्ट्र और मानव का ”आध्यात्मिक सत्य“ आधारित सर्वोच्च कत्र्तव्य का उदाहरण है।
इस पाठ्यक्रम से क्या लाभ है?
1. ज्ञान-ध्यान-चेतना के वर्तमान और भविष्य के युग में आपको पूर्णता प्रदान करता है।
2. आप चाहे जो भी शिक्षा व प्रोफेशनल शिक्षा प्राप्त किये हों, ये आपको पूरक शिक्षा देकर पूर्ण बनाता है।
3. जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के विषय के तत्व को समझने की दिव्य-दृष्टि प्रदान करता है।
4. पृथ्वी पर हुये और हो रहे समस्त व्यापार को एक साथ आपके सामने रखता है।
5. आपको अपना मालिक स्वयं बनाता है।
यह पाठ्यक्रम किसके लिए है?
1. यह पाठ्यक्रम उन सभी विश्व के नागरिकों के लिए है जो इस पृथ्वी पर रहते हैं।
2. विशेषकर उनके लिए है जो ज्ञान के लिए ही अपना समय व धन खर्च करने के लिए विद्यालय, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय की शरण में हैं।
3. यह उनके लिए भी है जो शिक्षा क्षेत्र में शिक्षक हैं और वे भी जो सामाजिक-राजनीतिक नेतृत्व के क्षेत्र में हैं।
4. यह उनके लिए नहीं है जो धन एकत्रित करने के क्षेत्र में सफल हो चुके हैं और जो धन को ही ज्ञान समझते हैं।
इस पाठ्यक्रम की मान्यता क्या है?
1. यह पाठ्यक्रम किसी भी देश के सरकारी संस्थान द्वारा मान्य नहीं है न ही इससे कोई सरकारी नौकरी आपको प्राप्त होनी है।
2. वर्तमान की सरकारी शिक्षा प्रणाली आपको अगली कक्षा में प्रवेश और परीक्षा पास कर निर्भरता देने वाली है।
3. यह पाठ्यक्रम आपको जीवन की परीक्षा पास करने व आप में आत्मनिर्भरता देने वाली है।
4. यह पाठ्यक्रम विश्व के बुद्धिजीवियों से मान्यता प्राप्त व उनके सपनों का पाठ्यक्रम है।
5. यह पाठ्यक्रम ईश्वरीय मान्यता प्राप्त है।
परन्तु हमारा सदैव प्रयत्न रहेगा कि ये पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होकर विद्यालयों के शिक्षा पाठ्यक्रम अनिवार्य विषय के रूप में शामिल हो जिससे विश्व स्तरीय मानव का निर्माण प्रारम्भ हो सके जिसकी आवश्यकता पूरे विश्व में है। जिस ओर विश्व की बौद्धिक शक्ति की गति भी है।
सत्य शिक्षा (REAL EDUCATION)
01. पूर्ण ज्ञान में प्रमाण पत्र (Certificate in Complete Knowledge-CCK)
02. ईश्वर शास्त्र व व्यापार ज्ञान में प्रमाण पत्र
(Certificate in Godics & Business Knowledge-CGBK)
(Certificate in Godics & Business Knowledge-CGBK)
03. अवतार ज्ञान में प्रमाण पत्र (Certificate in Avatar Knowledge-CAK)
04. गुरू ज्ञान में प्रमाण पत्र (Certificate in Guru Knowledge-CGK)
05. संस्थागत धर्म में डिप्लोमा (Diploma in Institutional Religion-DIR)
06. पूर्ण शिक्षा में स्नातक (Bachelor in Complete Education-BCE)
07. पूर्ण शिक्षा में परास्नातक (Master in Complete Education-MCE)
सत्य पेशा (REAL PROFESSION)
08. दृश्य योग, ध्यान और चेतना में प्रमाण पत्र
(Certificate in visible Yoga, Meditation & Consciousness - CVYMC)
(Certificate in visible Yoga, Meditation & Consciousness - CVYMC)
09. डब्ल्यू.सी.एम-टी.एल.एम-श्याम.सी में प्रमाण पत्र
(Certificate in WCM-TLM-SHYAM.C Technology-CWT)
(Certificate in WCM-TLM-SHYAM.C Technology-CWT)
10. डब्ल्यू.एस.ओ-0 और कर्मज्ञान में प्रमाण पत्र
(Certificate in WSO-0 & Work Knowledge-CWWK)
(Certificate in WSO-0 & Work Knowledge-CWWK)
11. पुराण लेखन कला में प्रमाण पत्र (Certificate in Art of Puran writing-CAPW)
12. सार्वभौम विचार पर आधारित फिल्म लेखन में प्रमाण पत्र
(Certificate in Art of Universal thought based Film writing-CAUFW)
(Certificate in Art of Universal thought based Film writing-CAUFW)
सत्य पुस्तक (REAL BOOK)
13. विशाल ज्ञान विज्ञान सबका समाधान (Vishal Gyan Vigyan sabka samadhan-VGVSS)
14. विश्वशास्त्र: द नाॅलेज आॅफ फाइनल नाॅलेज
(VISHWSHASTRA : THE KNOWLEDGE OF FINAL KNOWLEDGE - VKFK)
(VISHWSHASTRA : THE KNOWLEDGE OF FINAL KNOWLEDGE - VKFK)
सत्य स्थिति (REAL STATUS)
15. जीवन का पैमाना (Scale Your Life) - ईश्वर चक्र पर स्वयं की स्थिति का ज्ञान
(Know Your Position on GOD CYCLE -KYPGC)
(Know Your Position on GOD CYCLE -KYPGC)
सत्य एस्टेट एजेन्ट (REAL ESTATE AGENT)
16. रियल इस्टेट एजेन्ट में प्रमाण पत्र (Certificate in Real Estate Agent - CRE)
सत्य किसान (REAL KISAN)
17. रियल किसान में प्रमाण पत्र (Certificate in Real Kisan - CRK)
उपरोक्त पाठ्यक्रम हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती, बंगला व पंजाबी भाषा में उपलब्ध है।
ब - विशेषीकरण (Specialization) शिक्षा
इसके अन्तर्गत जो विद्यार्थी के निवास क्षेत्र में ही संस्थागत रूप से संचालित है। यह व्यक्ति के स्वयं अपने आजिविका के विकास से सम्बन्धित पाठ्यक्रम है। व्यक्ति कितना भी ज्ञानी क्यों न हो जाये उसे अपने आजीविका के लिए काम तो करना ही पड़ता है। इसलिए उसे युगानुसार कौशल सम्बन्धित पाठ्यक्रम की आवश्यकता होती है।
01. सत्य कौशल (REAL SKILL)
02. सत्य डिजीटल कोचिंग (REAL DIGITAL COACHING)
इस पाठ्यक्रम से क्या लाभ है?
इन पाठ्यक्रमों से व्यक्ति कौशल का विकास करता है और अपनी आजिवीका के लिए सक्षम बनते हुए राष्ट्र के विकास में भागीदार बनता है।
यह पाठ्यक्रम किसके लिए है?
इन पाठ्यक्रमों को कोई भी व्यक्ति अपने कौशल विकास के लिए कर सकता है और अपनी आजिवीका के लिए स्वयं को सक्षम बना सकता है।
इस पाठ्यक्रम की मान्यता क्या है?
त्म्।स् ैज्ञप्स्स् का सभी शिक्षा पाठ्यक्रम भारत सरकार के से मान्यता प्राप्त है।
सत्य कौशल (REAL SKILL)
A-Computer Courses-Certificate Programme in Computer Applications,
Computer Hardware&Networking, Desk Top Publishing (DTP), Office Automation
through ICT, Programme in Website Design, Certificate Programme in AutoCAD,
Multi-Media / Graphic Design Training , Certificate in Computer Concepts,
Certificate course in Computerized Accounting, C, C++ and OOPs, Core Java,
Advanced Java, Visual Basic with Access, Oracle, SQL and PL SQL, MS.NET,
Computer Teacher Training Course, Computer Teacher Training Course, Diploma In
Computer Application, Diploma In Computer Hardware And Networking, Certificate
Programme in 3ds Max 3, Certificate Program me in CATIA V5, Certificate
Programme in graphics, Asp.NET, Visual Basic, Adobe Photo&Flash
B-Conventional
Training-Plumbing, Electrician, Sheet
metal works, Welding (gas&electric resistance), Welding (gas&electric
resistance), Fitter, Machinist, Turner, Draftsman (civil), CNC
Programming&Operation, Certificate Programme in Pro-Engineering, Diesel
mechanic, Tools&Die maker, Motor Vehicle Mechanic, Scooter&auto cycle
mechanic, Book binder, Digital Photography, Carpenter, Spray Painting, Powder
Coating, Pneumatics operation training, Hydrailics operation training
C-Electronic
Courses-Mobile Repairing, Radio and
TV repair, Repairing of electrical gadgets, Repair of refrigerator&AC,
Electrical appliances repairing.
D-Leather
Technology-Foot Wear
Designing&Pattern Cutting (Manual), Foot Wear Designing&Pattern Cutting
(CAD&Manual), Shoe CAD Designing Course, Leather Goods Manufacture,
Textiles and Leather Garments Manufacture, Foot Wear Machine Maintenance, Shoe
Upper Clicking, Shoe Upper Closing, Foot Wear Lasting, Making&Finishing,
Foot Wear Making / Different Foot Wear Constructions.
E-Miscellaneous
Courses-Beauty Parlor, Soft toys
making, Fashion designing, Fashion Designing, Embroidery&needle work,
Boutique, Health&fitness centre, Watch&clock mechanic, Cookery, Modern
Secretarial Practice
F-Incubation-Incubation for Small Enterprise Establishment
सत्य डिजीटल कोचिंग (REAL DIGITAL
COACHING)
”डिजिटल कोचिंग“ विज्ञान के तकनीकी द्वारा प्रस्तुत एक मानव निर्मित अजीव शिक्षक/गुरू (डिजिटल विडियो-आॅडिया शैक्षणिक सामग्री) है। जो उपरोक्त शिक्षा को विद्यार्थीयों के अन्दर ज्ञान का संचरण कराता है। जिसके लिए आवश्यक उपकरण निम्नप्रकार हैं-
1. दृश्य माध्यम-एल.सी.डी-40 इंच या इससे बड़ा
2. हाई स्पीड कम्प्यूटर सी.पी.यू, की बोर्ड, माउस, स्पीकर
3. बिजली की उपलब्धता के लिए-यू.पी.एस, इन्वर्टर, बिजली/जेनरेटर
4. कक्षा-200 वर्ग फीट से 400 वर्ग फीट
पाठ्यक्रम-
1. विशेषीकरण (Specialization) शिक्षा-इसके अन्तर्गत कक्षा-12 तक के सभी पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।
2. सामान्यीकरण (Generalization) शिक्षा-इसके अन्तर्गत पुनर्निर्माण के सभी पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।
छात्रवृत्ति-
यह डिजिटल कोचिंग कोई भी व्यक्ति प्रारम्भ कर सकता है। यदि उसका डिजिटल कोचिंग भारतीय आध्यात्म एवं दर्शन आधारित स्वदेशी विपणन प्रणाली 3-एफ (3-F :
Fuel-Fire-Fuel) सेे जुड़ता है तो प्रत्येक छात्र छात्रवृत्ति, सहायता और रायल्टी प्राप्त कर सकता है। अन्यथा वह अपने अनुसार डिजिटल कोचिंग का शुल्क निर्धारित करने के लिए स्वतन्त्र है।
स-सत्य नेटवर्क (REAL NETWORK)
किसी भी युग में अवतार, महापुरूष, संत या किसी भी व्यक्ति के गुण को सीधे देखकर पहचानने की क्षमता किसी भी व्यक्ति के अन्दर नहीं रही है। उस व्यक्ति को, स्वयं के अपने गुणों को ज्ञान, कर्म, जीवन के माध्यम द्वारा व्यक्त करना होता है। उसके बाद ही कुछ लोग उन्हें पहचानते हैं और उनके साथ एक-दूसरे के सदुपयोग के लिए साथ आते रहे हैं। प्राचीन समय में यह कार्य बहुत कठिन होता था इसके लिए वे अनेक प्रकार के आयोजन करते थे।
वर्तमान युग में भी अनेक प्रकार के आयोजन जैसे-सेमिनार, सम्मेलन, प्रदर्शनी, मेले, परीक्षाएँ, प्रतिस्पर्धा इत्यादि द्वारा अपनी योग्यता प्रदर्शित किये जाते हैं। परन्तु यह सब समय लेने वाला है और आम नागरिक के योग्यता को व्यक्त करने का माध्यम नहीं बन पाता। दुनिया बहुत तेज हो चुकी है। ऐसे में किसी विशेष कार्य के लिए कोई भी संस्था/व्यक्ति/योजना संचालक शीघ्रता से अपने कार्य के लिए योग्य व्यक्ति से जुड़ना चाहता है। सीधे व्यक्ति से व्यक्ति के सम्बन्धित होने, परिचय बनाने के कार्य में मनुष्य जीवन इतना छोटा है कि वह एक सिमित दायरे तक ही रह जाता है। व्यापक दायरे तक जाने के लिए व्यक्ति का निराकार रूप विचार-गुण-योग्यता को ही प्रकाशित करना होता है।
शैक्षिक संस्थान अपने शिक्षार्थी की योग्यता को प्रकाशित करने के लिए अनेक कार्यक्रम जैसे- सेमिनार, सम्मेलन, परीक्षाएँ, प्रतिस्पर्धा इत्यादि आयोजित करती रहती है। राष्ट्र निर्माण का व्यापार-पुनर्निर्माण भी अपने विद्यार्थी के गुणों को प्रकाशित करने के लिए डिजिटल सत्य नेटवर्क की सुविधा और आजीवन रायल्टी प्रदान करता है।
भारत एक भाव प्रधान मनोरंजन आधारित देश है इसलिए भारत को एक बाजार की दृष्टि से अन्य देशों द्वारा देखा जाता है। इसका परिणाम यह है कि डिजिटल नेटवर्क के रूप में आये अनेक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट आपको नेटवर्क तो उपलब्ध करातीं हैं परन्तु आपकी योग्यता व निवास क्षेत्रानुसार, आपसे कोई सम्पर्क कर आपकी शक्ति का उपयोग कर सके, ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं कराती। कहा जाता है-”ईश्वर सब देख रहा है“। डिजिटल वेबसाइट आधारित तकनीकी के आ जाने से और उस पर आपकी योग्यता की स्थिति उपलब्ध होने से आपको कौन-कौन कहाँ से देख रहा है ये आप भी नहीं जान सकते। और यदि आप उनके योग्य हुये तो आपसे सम्पर्क कर लेगें। जिस प्रकार ईश्वर आपकी योग्यतानुसार इस संसार में आपको कार्य सौंपता है। वर्तमान डिजिटल तकनीकी के युग में स्वयं को प्रकाशित करना आसान हो गया है। स्वयं को प्रकाशित करें और दूसरे के प्रकाश में स्वयं को लायें। इसके लिए राष्ट्र निर्माण का व्यापार-पुनर्निर्माण द्वारा निम्नलिखित नेटवर्क उपलब्ध हैं।
01. डिजिटल ग्राम नेटवर्क (Digital Village Network)
02. डिजिटल नगर वार्ड नेटवर्क (Digital City Ward Network)
03. डिजिटल एन.जी.ओ/ट्रस्ट नेटवर्क (Digital NGO/Trust Network)
04. डिजिटल विश्वमानक मानव नेटवर्क (Digital World Standard Human Network)
05. डिजिटल नेतृत्व नेटवर्क (Digital Leader Network)
06. डिजिटल जर्नलिस्ट नेटवर्क (Digital Journalist Network)
07. डिजिटल शिक्षक नेटवर्क (Digital Teacher Network)
08. डिजिटल शैक्षिक संस्थान नेटवर्क (Digital Educational Institute Network)
09. डिजिटल लेखक-ग्रन्थकार-रचयिता नेटवर्क (Digital Author Network)
10. डिजिटल गायक नेटवर्क (Digital Singer Network)
11. डिजिटल खिलाड़ी नेटवर्क (Digital Sports Man Network)
12. डिजिटल पुस्तक विक्रेता नेटवर्क (Digital Book Saler Network)
13. डिजिटल होटल और आहार गृह नेटवर्क (Digital Hotel & Restaurant Network)
राष्ट्र निर्माण का सत्य नेटवर्क वेबसाइट से आय/आर्थिक लाभ देने का आधार
1. सरकारी वेबसाइट से आय/आर्थिक लाभ देने का आधार
सरकारी वेबसाइट से आम नागरिक को कोई भी आर्थिक लाभ देने की योजना न तो कभी रही है, न ही कभी हो पायेगी। सरकारी वेबसाइट केवल अपने सरकारी काम की सूचना, व्यवस्था और नागरिक के लिए ऐसी सुविधा देती है कि आप अपने थोड़ी सी आवश्यकता के लिए फार्म, शुल्क इत्यादि देते-लेते रहें। और जीवन बदल देने का सपना देखते रहें। नागरिकों के व्यक्तिगत बौद्धिक विकास के लिए उनके पास कोई कार्यक्रम नहीं क्योंकि सरकार केवल एक व्यवस्थापक की भूमिका में होती है जिसे आप मतदान कर बनाते है। व्यवस्था संचालन के लिए।
2. नीजी वेबसाइट से आय/आर्थिक लाभ देने का आधार
नीजी वेबसाइट दो प्रकार की हो सकती हैं-
अ.निवासी द्वारा-अपना ज्ञान दिखाने के उद्देश्य से ऐसी वेबसाइट निवासीयों द्वारा बनाया जाता है। जैसे- ग्राम/नगर वार्ड का वेबसाइट केवल यही सिद्ध कर सकता है कि हमारे ग्राम/नगर वार्ड का वेबसाइट बन गया और हम अब इन्टरनेट पर हैं। उपयोगिता सरकारी कामों का मार्गदर्शन और बनाने वाले का निवास क्षेत्र में अपना टेक्नीकल ज्ञानी होने का भवकाल जिसका अनेक प्रकार का व्यक्तिगत लाभ है जो सिंर्फ बनाने वाला ही जान व प्राप्त कर सकता है। नागरिकों के व्यक्तिगत बौद्धिक विकास व लाभ के लिए उनके पास कोई कार्यक्रम नहीं होती है।
ब.किसी नीजी कम्पनी/अर्ध-सरकारी कम्पनी/कार्पोरेशन द्वारा-इस प्रकार के वेबसाइट शुद्ध रूप से व्यापार के उद्देश्य से बनाया जाता है जो निवासीयों से अपना व्यापार बढ़ाने के लिए उन्हें ग्राहक बनाना चाहती है। जैसे- बैंक, बीमा कम्पनी इत्यादि। इनसे लाभ ये है कि नागरिक के धन को लेकर नियमानुसार जो लाभ दिया जाता है वो नागरिक को दिया जाता है। नागरिक द्वारा प्राप्त धन से वे व्यापार करती हैं। नागरिकों के व्यक्तिगत बौद्धिक विकास के लिए उनके पास कोई कार्यक्रम नहीं होती है।
3. राष्ट्र निर्माण का सत्य नेटवर्क वेबसाइट से आय/आर्थिक लाभ देने का आधार
राष्ट्र निर्माण का वेबसाइट एक महान और ऐतिहासिक उद्देश्य के लिए व्यक्ति से लेकर विश्व के चहुमुखी विकास के लिए विकसित की गयी है जिसका सपना सत्य रूप में अपने देश भारत से प्रेम करने वाले देखते होेगें।
राष्ट्र निर्माण के लिए विकसित वेबसाइट उपरोक्त (सरकारी व नीजी वेबसाइट) का सम्मिलित रूप के साथ निवासीयों के समग्र विकास से सम्बन्धित है। जिससे ग्राम/नगर वार्ड के निवासीयों को सरकारी योजनाओं के जानकारी के साथ-साथ बौद्धिक विकास के साथ व्यापार करने और आर्थिक लाभ कमाने के लिए सबको समान अवसर देता है। अर्थात् यह निवासीयों को मात्र ग्राहक नहीं, निवासीयों को व्यापारी भी बनाता है। इसलिए इसकी उपयेगिता निवासीयों के जीवन में सदैव बनी रहती है।
सत्य नेटवर्क का वेबसाइट राष्ट्र निर्माण का व्यापार-पुनर्निर्माण के पाठ्यक्रम की भाँति एक सुविधा वाला उत्पाद है। जिसे खरीदने पर वही नियम लागू होता है जो पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर होता है अर्थात् छात्रवृत्ति, सहायता और रायल्टी के लिए नेटवर्क में जुड़ने वाला प्रत्येक व्यक्ति/संस्था भी अधिकृत होता है। पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी पाठ्य सामग्री प्राप्त करता है जबकि सत्य नेटवर्क से जुड़ने वाला व्यक्ति/संस्था ”स्वयं को प्रकाशित करें और दूसरे के प्रकाश में स्वयं को लायें“ का सुविधा प्राप्त करता है। सत्य नेटवर्क से जुड़ने वाला व्यक्ति/संस्था एक स्वतन्त्र प्रवेश केन्द्र/प्रेरक ही होता है।
राष्ट्र निर्माण के सत्य नेटवर्क वेबसाइट का स्वरूप
राष्ट्र निर्माण के सत्य नेटवर्क का वेबसाइट का स्वरूप निम्न रूप से है-
1. राष्ट्र निर्माण के किसी भी सत्य नेटवर्क के वेबसाइट में दो मीनू होते हैं- उध्र्व और क्षैतिज मीनू।
2. उध्र्व मीनू में उस नेटवर्क के विषय से सम्बन्धित सामान्य जानकारी होती है जो उनके ज्ञान के विकास के लिए आवश्यक होता हैं जिसका नियंत्रण अर्थात् उस पर सामग्री भरना, हटाना, बदलना, बढ़ाना इत्यादि नेटवर्क नियंत्रक (कम्पनी) के पास होता है।
3. सत्य नेटवर्क से जुड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति/संस्था के नाम से उपलब्ध डोमेन नाम से ही उसका वेबसाइट होता है जिसका नियंत्रण उसी व्यक्ति/संस्था के द्वारा होता है।
4. क्षैतिक मीनू में उस नेटवर्क में शामिल होने वाले व्यक्ति/संस्था से सम्बन्धित जानकारी जैसे-समाचार, परिचय, फोटो, आॅडियो-विडियो, सम्पर्क इत्यादि होती है जिसका नियंत्रण अर्थात् उस पर सामग्री भरना, हटाना, बदलना, बढ़ाना इत्यादि उसी व्यक्ति/संस्था के द्वारा नियंत्रित होता है।
राष्ट्र निर्माण के सत्य नेटवर्क वेबसाइट की विशेषता
राष्ट्र निर्माण के सत्य नेटवर्क का वेबसाइट की विशेषता निम्नलिखित है-
1. राष्ट्र निर्माण के किसी भी सत्य नेटवर्क के वेबसाइट में से नेटवर्क में जुड़े व्यक्ति/संस्था को पिन कोड, जिला, विधायक क्षेत्र, संसद क्षेत्र के अनुसार छानकर (फिल्टर) कर उनके वेबसाइट को देखा जा सकता है। देखने के लिए जरूरी नहीं कि देखने वाला व्यक्ति/संस्था उस नेटवर्क से जुड़ा ही हो। उदाहरणस्वरूप यदि कोई नया राजनीतिक दल या व्यापारिक संस्था अपने लिए योग्य व्यक्ति किसी विशेष भौगोलिक क्षेत्र में खोज रहा हो तो वह सीधे डिजिटल नेतृत्व नेटवर्क (Digital Leader
Network) के वेबसाइट पर जाकर इच्छित क्षेत्र पिन कोड, जिला, विधायक क्षेत्र, संसद क्षेत्र के अनुसार छानकर (फिल्टर) कर उस व्यक्ति के वेबसाइट से उससे सम्पर्क कर सकता है।
2. राष्ट्र निर्माण के किसी भी सत्य नेटवर्क के वेबसाइट से कोई भी व्यक्ति/संस्था (जरूरी नहीं कि देखने वाला व्यक्ति/संस्था उस नेटवर्क से जुड़ा ही हो) किसी भी स्तर के भौगोलिक क्षेत्र जैसे-पिन कोड, जिला, विधायक क्षेत्र, संसद क्षेत्र के अनुसार छानकर (फिल्टर) व्यक्ति/संस्था के विषय में जानकारी देख सकता है और सम्पर्क कर सकता है। जो एक-दूसरे के लिए लाभदायक है।
3. सत्य नेटवर्क के किसी भी बवेबसाइट से किसी भी सत्य नेटवर्क के वेबसाइट पर जा सकते हैं।
4. राष्ट्र निर्माण के किसी भी सत्य नेटवर्क के वेबसाइट में से नेटवर्क में जुड़े व्यक्ति/संस्था स्वयं अपने बारे में दूसरों को बताने के लिए अपने विभिन्न प्रकार के कागजात जैसे-विजिटिंग कार्ड, लेटर पैड, परिचित के बीच में अपने वेबसाइट के नाम का प्रयोग कर सकते हैं।
5. राष्ट्र निर्माण के किसी भी सत्य नेटवर्क के वेबसाइट में से नेटवर्क में जुड़े व्यक्ति/संस्था को छात्रवृत्ति, सहायता और रायल्टी नियमानुसार प्राप्त होता है।
सत्य नेटवर्क वेबसाइट शुल्क (Website
Fees)
सत्य नेटवर्क के सभी नेटवर्क का शुल्क एक ही हैं जिसे तीन किस्त प्रथम 25 प्रतिशत, द्वितीय 50 प्रतिशत, अन्तिम 25 प्रतिशत के तीन किस्त में दिया जा सकता है।
प्रत्येक वेबसाइट पर छात्र द्वारा चुनी गयी सहायता जैसे छात्रवृत्ति सहायता ;ैबीवसंतेीपच भ्मसचद्ध, शिक्षा सहायता ;म्कनबंजपवद भ्मसचद्ध, पर्यटन सहायता ;ज्वनतपेउ भ्मसचद्ध, घरेलू पुस्तकालय सहायता ;भ्वउम स्पइतंतल भ्मसचद्ध, स्वास्थ्य सहायता ;भ्मंसजी भ्मसचद्ध में से एक दी जाती है। नियमानुसार साथ ही रायल्टी भी दी जाती है।
सत्य नेटवर्क से अधिक लाभ के सामान्य लक्ष्ययुक्त कार्य
सत्य नेटवर्क का वेबसाइट राष्ट्र निर्माण का व्यापार-पुनर्निर्माण के पाठ्यक्रम की भाँति एक सुविधा वाला उत्पाद है। जिसे खरीदने पर वही नियम लागू होता है जो पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर होता है अर्थात् छात्रवृत्ति, सहायता और रायल्टी के लिए नेटवर्क में जुड़ने वाला प्रत्येक व्यक्ति/संस्था भी अधिकृत होता है। पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी पाठ्य सामग्री प्राप्त करता है जबकि सत्य नेटवर्क से जुड़ने वाला व्यक्ति/संस्था ”स्वयं को प्रकाशित करें और दूसरे के प्रकाश में स्वयं को लायें“ का सुविधा प्राप्त करता है। सत्य नेटवर्क से जुड़ने वाला व्यक्ति/संस्था एक स्वतन्त्र प्रवेश केन्द्र/प्रेरक ही होता है। प्रवेश केन्द्र/प्रेरक को इस प्रणाली से अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित कार्य अवश्य करना चाहिए और सबसे पहले इन्हें लक्ष्य बनाना चाहिए-
अ.अधिक से अधिक सत्य मानक शिक्षा के अन्तर्गत प्रवेश पंजीकरण करायें चाहे वह भारत में कहीं भी हों।
ब.सत्य नेटवर्क के निम्नलिखित नेटवर्क में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े-
01. डिजिटल ग्राम नेटवर्क (Digital Village Network)-प्रत्येक ग्राम से एक
02. डिजिटल नगर वार्ड नेटवर्क (Digital City Ward Network)-प्रत्येक नगर वार्ड से एक
03. डिजिटल एन.जी.ओ/ट्रस्ट नेटवर्क (Digital NGO/Trust Network)-अनेक
04. डिजिटल विश्वमानक मानव नेटवर्क (Digital World Standard Human Network)-अनेक
05. डिजिटल नेतृत्व नेटवर्क (Digital Leader Network)-अनेक
06. डिजिटल जर्नलिस्ट नेटवर्क (Digital Journalist Network)-अनेक
07. डिजिटल शिक्षक नेटवर्क (Digital Teacher Network)-अनेक
08. डिजिटल शैक्षिक संस्थान नेटवर्क (Digital Educational Institute Network)-अनेक
09. डिजिटल लेखक-ग्रन्थकार-रचयिता नेटवर्क (Digital Author Network)-अनेक
10. डिजिटल गायक नेटवर्क (Digital Singer Network)-अनेक
11. डिजिटल खिलाड़ी नेटवर्क (Digital Sports Man Network)-अनेक
12. डिजिटल पुस्तक विक्रेता नेटवर्क (Digital Book Saler Network)-अनेक
13. डिजिटल होटल और आहार गृह नेटवर्क (Digital Hotel & Restaurant Network)-अनेक
सत्य नेटवर्क प्रेरक का कार्य क्षेत्र व्यक्तिगत सम्बन्धों के आधार पर वह भारत के किसी निवासी के लिए भी व्यक्तिगत रूप से कार्य कर सकता है। जिससे अन्य को लाभ में यथाशीघ्र भागीदारी मिल सके।
No comments:
Post a Comment