Friday, April 10, 2020

लांचिग (Launching)] प्री-लांचिग (Pre-Launching) और प्री-आर्गनाइजेशन (Pre-Organisation)

लांचिग (Launching) प्री-लांचिग (Pre-Launching) और 
प्री-आर्गनाइजेशन (Pre-Organisation)


लांचिग (Launching)
लांचिंग का अर्थ होता है-सार्वजनिक रूप से उतारना या शुरू करना या अवतरित करना। किसी भी व्यापार का विचार जब प्रारम्भ में मन के अन्दर आता है तब उसे बाहर सार्वजनिक रूप से समाज में ले जाने के लिए नियमानुसार और संसाधन के साथ आना पड़ता है। जब यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है तब कार्य प्रारम्भ की प्रक्रिया को जिससे सार्वजनिक रूप से समाज जान सके, लांचिंग कहलाती है।

प्री-लांचिग (Pre-Launching)
प्री-लांचिंग का अर्थ होता है-व्यक्तिगत रूप से उतारना या शुरू करना या अवतरित करना। किसी भी व्यापार का विचार जब प्रारम्भ में मन के अन्दर आता है तब उसे बाहर व्यक्तिगत रूप से अपने सम्बन्धों में ले जाने के लिए नियमानुसार और संसाधन के लिए बताना पड़ता है। जब यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है तब कार्य प्रारम्भ की प्रक्रिया को जिससे व्यक्तिगत रूप से समाज जान सके, प्री-लांचिंग कहलाती है।

प्री-आर्गनाइजेशन (Pre-Organisation)
प्री-आर्गनाइजेशन का अर्थ होता है-किसी संस्था/संगठन के बनने के पहले की स्थिति। यह कार्य उस स्थिति में किया जाता है जब कार्य को सम्पन्न/प्रारम्भ करने के लिए संस्था/संगठन नहीं बनाया गया है और संस्था/संगठन की रूपरेखा को प्रसारित कर प्रबन्धकीय श्रेणी/मालिकाना श्रेणी में योग्य मानव संसाधन का चुनाव करना होता है। प्री-आर्गनाइजेशन की स्थिति में समाज के व्यक्ति के सामने एक अवसर होता है कि वे व्यापार को समझकर प्रबन्धकीय श्रेणी/मालिकाना श्रेणी में अपने को ला सकते हैं। चुने गये योग्य मानव संसाधन के साथ ही संस्था/संगठन की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जाती है। फिर प्री-लांचिंग और लांचिंग का क्रम आता है। इन्टरनेट व वेबसाइट के इस युग में यह सुविधा है कि पहले कार्य प्रारम्भ हो जाता है फिर प्री-आर्गनाइजेशन, प्री-लांचिंग और लांचिंग की प्रक्रिया चलती रहती है जिससे सार्वजनिक रूप से समाज जान सके कि किस प्रकार का व्यापार हमारे सामने आ रहा है।



No comments:

Post a Comment