विश्व धर्म संसद-सन् 1993 ई0 परिचय
1993 का संसद शिकागो के पामर हाउस होटल में आयोजित किया गया था। जिसमें पूरे विश्व से 8000 से अधिक लोगों को चर्चा के लिए बुलाया गया था जिससे यह सहमति बन सके कि कैसे विभिन्न धार्मिक परम्पराओं के साथ मिलकर विश्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम कर सकते हैं? भारत से संत श्री आशाराम बापू भाग लिए थे जो दर्शकों व श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। पर्यावरण की स्थिति पर मिलेनियम संस्थान के डाॅ0 गेराल्ड बार्नी ने भाषण दिया। वैश्विक नीति की ओर एक प्रारम्भिक घोषणा पत्र जिसे मुख्य रूप से हंस कुंग ने तैयार किया था, परिचय कराने के उपरान्त 10 दिन के चर्चा के लिए लक्ष्य दिया गया था। यह घोषणा पत्र भाग लेने वाले धार्मिक और आध्यात्मिक नेता गण के द्वारा समर्थित था। इसके अलावा 1993 संसद पर एक पुस्तक भी बनाया गया जो धर्म समुदाय के लिए एक मानक पाठ्य पुस्तक था। 14वें दलाई लामा द्वारा समापन दिवस पर मुख्य भाषण दिया गया था। ईसाई धर्म की ओर से कार्डिनल जोसेफ बर्नार्डिन भी इस संसद भाग लिये थे।
No comments:
Post a Comment